नई दिल्ली/नोएडा :शहर में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. जिसके के तहत ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने लूट की वारदातों में वांछित चल रहे तीन बदमाशों को पीर बाबा मजार के पास गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास पुलिस ने चोरी के आधा दर्जन मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और नगदी के साथ ही ज्वैलरी भी बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.