दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्धनगर में दो अलग-अलग स्थानों पर तीन बच्चों की मौत - fire incident in gautambuddhnagar

गौतमबुद्धनगर जनपद में दो अलग-अलग हादसे हुए. जिसमें तीन मासूम बच्चों की हादसे में हुई मौत हो गई. पहला मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा का है. वहीं दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में हुआ जहाँ डम्फर की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई.

गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर

By

Published : Dec 25, 2021, 11:22 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जनपद में दो अलग-अलग हादसे हुए हैं. जिसमें तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से अभी भी घायल है. जिसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.

पहला मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा का है. जहां ठंड के दौरान तीन बच्चे आग सेकने का काम कर रहे थे. इसी दौरान आग की लपट तेज होने के चलते तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. दिल्ली मैं इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं तीसरा गंभीर हालत में है. जिसका इलाज चल रहा है.


वहीं दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हुआ है जहां तेज रफ्तार एक डंपर ने एक पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया गया है. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बच्चे के परिजनों ने आक्रोश में डंपर के मालिक और चालक की गिरफ्तारी की मांग की है. जिसके चलते कुछ देर जाम भी लग गया. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच और कार्रवाई में लगी हुई है.

पहला हादसा नोएडा के गेझा में शेर सिंह के मकान में तीन बच्चे जो आग सेक रहे थे, वह तेज लपटों में ऊनी कपड़े पहने होने के कारण झुलस गए. जिनके नाम प्राची दो वर्ष, यशू छ वर्ष, दिव्यांश आठ वर्ष है. जिनको गंभीर हालत में उनके परिजनों ने यथार्थ हॉस्पिटल में एडमिट कराया था. फिर वहां से रेफर कर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर प्राची व यसू की मृत्यु हो गई थी तथा दिव्यांश का उपचार अभी चल रहा है. जबकि थाना फेस-2 पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: कोरोनाकाल में अदालतों ने जिंदा रखी इंसाफ की परिपाटी, अहम मुकदमों की ऑनलाइन सुनवाई


वहीं दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में हुआ जहाँ डम्फर की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं परिजन मौके पर आक्रोशित दिखे. जिन्हें पुलिस ने समझा बुझा कर शांत किया.


तीन मासूम बच्चों की मौत और एक बच्चे के इलाज अस्पताल में होने के संबंध में मीडिया सेल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही स्थानों पर शांति और कानून व्यवस्था कायम है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details