दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में ! - गौतमबुद्ध नगर जिले में 18 काेराेना मरीजाें का अभी भी इलाज चल रहा

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन कोविड-19 महामारी को लेकर लाख दावे भले ही कर रहा हो पर प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में गौतमबुद्ध नगर जिला पहले स्थान पर है. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी.

giving vaccination
टीका लगाती नर्स

By

Published : Sep 12, 2021, 6:16 PM IST

नोएडा/नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या नोएडा में हाेने की बात प्रशासन ने बताई. उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में नंबर वन पर है. वहीं दूसरे स्थान पर प्रयागराज और तीसरे स्थान पर लखनऊ है.

गौतमबुद्ध नगर जिले में 18 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जो कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर तीन लोग संक्रमित पाए गए और 2 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि प्रयागराज में 18 लोगों का इलाज चल रहा है और 6 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. लखनऊ में 15 लोगों का इलाज चल रहा है. प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में विगत 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से तीन लोग संक्रमित पाए गए.

पढ़ें :एक घंटे कम हुआ नाइट कर्फ्यू, अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रहेगा प्रतिबंध

वहीं विभिन्न अस्पतालों से दो लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और अपने घर गए. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,797 है. राहत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 466 है. 18 लोग अब भी ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.



पढ़ें :युवक की पिटाई मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार



कोविड-19 महामारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मात्र 18 लोग ऐसे हैं जो अब भी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जिन्हें अस्पतालों में बेहतर इलाज, दवाइयां और सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का भी काम किया जा रहा है. लोगों की कोरोना की जांच भी की जा रही है. बहुत जल्द ही जिले में संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आएगी. साथ ही जो अस्पतालों में भर्ती हैं वह जल्द ही ठीक होकर अपने-अपने घर जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details