दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 30 किलो चांदी की ठगी के आरोप में एक होमगार्ड सहित तीन गिरफ्तार - noida latest crime news

नोएडा पुलिस ने ठगी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चांदी के जेवर और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

three arrested, including a home guard, for 30 kg of silver fraud case
नोएडा: 30 किलो चांदी की ठगी के आरोप में एक होमगार्ड सहित तीन गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2021, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा चांदी ठगी की घटना कारित करने वाले शातिर ठग, अभियुक्त व सुनार को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से ठगी गई चांदी की सिल्ली और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

तीन गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा चांदी ठगी की घटना कारित करने वाले 2 शातिर ठग अभियुक्त विक्रांत सिंह, धर्मेन्द्र उर्फ दीपक सुनार और शौकिन्दर कुमार को रोहटा रोड पर दुकान सरस्वती ज्वैलर्स से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से चोरी की गई 30 किलो चांदी की सिल्ली व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.


अभियुक्त विक्रांत सिंह व उमेश होमगार्ड पद पर नौकरी करते है व ड्यूटी के बाद व पहले आने जाने वाले वाहनों की अवैधरूप से चेकिंग करने के नाम पर पैसा व माल वसूला करता है.

अभियुक्त ने सुनाई कहानी

घटना के संबंध में अभियुक्त विक्रांत द्वारा बताया गया कि मैं व मेरा साथी उमेश जो होमगार्ड विभाग में ही नियुक्त है. हम लोग अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर चले जाते हैं और अगले दिन सुबह ड्यूटी से पहले ही नोएडा आ जाते हैं. सुबह-सुबह एक्सप्रेस वे पर आती-जाती गाड़ियों की निगरानी कर अपने को सरकारी विभाग का बताकर उनको रोककर माल कब्जे में लेकर बिना किसी को बताये उनसे पैसा वसूलते हैं.

साथ ही जो रूपया नहीं दे पाते उनको किसी भी प्रकार से झांसे में लेकर या अन्य तरीके से सरकारी विभाग की धौंस देकर उनका माल ले लेते हैं. इसी क्रम में 13 जनवरी को हम दोनो अपने-अपने घर से निकल कर महामाया फ्लाई ओवर के पास आकर आती-जाती गाड़ियों की निगरानी करने लगे, कुछ समय बाद एक सफेद रंग की डस्टर गाड़ी दिल्ली की तरफ से परी चौक की तरफ जाती दिखाई दी. तो हमने उस गाड़ी को ओवरटेक कर रूकवाकर अपने आपको सरकारी विभाग का बताकर गाड़ी को चेक किया. तो उसमें काफी मात्रा में चांदी की सिल्लियां भरी हुई थी.

सरकारी विभाग द्वारा जांच करने के नाम पर हमने गाड़ी की डिग्गी से एक चांदी की सिल्ली जो काफी वजनी थी उसको ले लिया और वहां से चले गये. उसके बाद हम दोनों ने अपने पुराने साथी की मदद से शौकिन्दर नामक सुनार के यहां जाकर उसको पूरी कहानी बताकर उससे हम लोगों ने चांदी की सिल्ली को बेचने का सौदा किया.


फरार आरोपी की तलाश जारी

चांदी की ठगी करने के आरोप में पकड़े गए एक होमगार्ड सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि विक्रांत सिंह, शौकिन्दर कुमार और धर्मेन्द्र उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उमेश अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 420/379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा थाना सेक्टर 39 में दर्ज किया गया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details