दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पीड़ित बन 55 लाख लूट की कहानी बनाने वाला Driver ही निकला मास्टरमाइंड - सूरजपुर पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला आया सामने, जहां पैसा देखकर एक विश्वासपात्र ड्राइवर काे लालच आ गया. पिर उसने फिल्मी अंदाज में लूट की पटकथा तैयार की. मगर भूल गया फिल्म के अंत में विलेन पकड़ा ही जाता है.

पुलिस हिरासत में आराेपी.
पुलिस हिरासत में आराेपी.

By

Published : Oct 14, 2021, 4:49 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस व सीडी टीम सेन्ट्रल नोएडा ने 55 लाख रुपये लूट के मामले काे सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लूट के रुपये, गाड़ी, तमंचा, कारतूस, चाकू व फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है. लूट का मास्टर माइंड खुद काे पीड़ित बताने वाला ड्राइवर ही निकला.

मामले की जानकारी देते डीसीपी.


आराेपियाें में रकम सिंह उर्फ राकी, राजेश कुमार उर्फ सोनू, व अमित कुमार शामिल हैं. तीनाें ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर के रहने वाला हैं. इन्हें कस्बा सूरजपुर व शनि मन्दिर ग्राम देवला के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 55 लाख रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त कार, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, दाे चाकू व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.

पुलिस हिरासत में लूट का आराेपी.
सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि वृन्दा सिटी, सेक्टर पाई-4 के विष्णु गुप्ता ने उनके ड्राइवर से 55 लाख रुपये लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी. विष्णु गुप्ता ने बताया कि उनका ड्राइवर राजेश कुमार कार में रुपये लेकर आ रहा था. सेक्टर-143 के मेट्राे स्टेशन के पास एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार काे एक दूसरी कार ने ओवरटेक करके राेका.
बरामद रुपया.

ये खबर भी पढ़ेंःनाेएडा में बेटी के हत्याराेपी काे उसकी ही दूसरी पत्नी और रिश्तेदाराें ने मारी गाेली

ये खबर भी पढ़ेंःनाेएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

फिर कार में रखे 55 लाख रुपये लूटकर ड्राइवर राजेश को बांधकर सड़क के किनारे नाले में फेंक दिया. पुलिस ने जांच की ताे मामला संदिग्ध पाया. जांच का दायरा बढ़ाने पर लूट की कहानी बताने वाला चालक ही लूट का मुख्य आरोपी निकला. पुलिस ने बताया कि उसकी कहानी शुरू से झूठी लग रही थी.

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details