नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सनप्लांट कंपनी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान तीन युवकों को संदिग्ध देखकर पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से नशीले पाउडर बरामद हुए. साथ ही इनके पास से तमंचा ,कारतूस और चाकू भी बरामद हुए हैं.
470 ग्राम एल्प्रोजोलम के साथ तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 3 अभियुक़्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 470 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्रोजोलम, 01 तमंचा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अवैध चाकू बरामद किये गये है.
आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
नशीले पदार्थों के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में सूरजपुर के थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से ले आते हैं और कहां-कहां सप्लाई करने का काम करते हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.