दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार - Three accused arrested in greater noida

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सनप्लांट कंपनी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान तीन युवकों को संदिग्ध देखकर पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से नशीले पाउडर बरामद हुए.

Three arrested with 470 grams of alprazolam
Three arrested with 470 grams of alprazolam

By

Published : Apr 6, 2021, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सनप्लांट कंपनी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान तीन युवकों को संदिग्ध देखकर पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से नशीले पाउडर बरामद हुए. साथ ही इनके पास से तमंचा ,कारतूस और चाकू भी बरामद हुए हैं.

470 ग्राम एल्प्रोजोलम के साथ तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 3 अभियुक़्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 470 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्रोजोलम, 01 तमंचा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अवैध चाकू बरामद किये गये है.

आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

नशीले पदार्थों के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में सूरजपुर के थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से ले आते हैं और कहां-कहां सप्लाई करने का काम करते हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details