दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फोटो स्टूडियो में लाखों की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार - फोटो स्टूडियो में चोरी करने वाले गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए 48 घंटे के भीतर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस समेत चार लाख रुपये का चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है.

Three arrested for stealing lakhs in photo studio of noida
Three arrested for stealing lakhs in photo studio of noida

By

Published : Jan 27, 2022, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:24 जनवरी की रात नोएडा के सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी स्थित एक फोटो स्टूडियो का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने करीब चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. इस संबंध में पीड़ित को जब जानकारी हुई तो उसके द्वारा थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू की गई और 48 घंटे के भीतर थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह पार्क के पास से इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

फोटो स्टूडियो को लूटने वाले तीन शातिर चोरों को नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से स्टूडियो से चोरी हुए कैमरे, प्रिंटर और करीब 4 लाख रुपये के सामान के साथ अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है.

फोटो स्टूडियो में लाखों की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

पढ़ें-लालची बेटे ने संपत्ति के लिए पिता की गोली मार की हत्या

एडिश्नल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 24-25 जनवरी की रात तीनों आरोपियों ने पीड़िता के ग्राम निठारी स्थित फोटो स्टूडियो की दुकान का ताला खोलकर करीब चार लाख का सामान चुरा लिया. जिसकी शिकायत मिलने के 48 घंटे के भीतर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details