नई दिल्ली/नोएडा: नेपाल से भोले भाले लोगो को पैसे का लालच देकर नोएडा लाना और उनके नाम और फ़ोटो के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार - फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार
थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस ने आधार कार्ड व पैन कार्ड जैसी फर्जी आईडी बनाने वाले 3 शातिर अभियुक्त बिट्टू, सुनील कुमार और सुदीप कुमार को मुनरिका दिल्ली स्थित एक दुकान से गिरफ्तार किया गया है.
एक दुकान से आरोपी गिरफ्तार
थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस ने आधार कार्ड व पैन कार्ड जैसी फर्जी आईडी बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्त बिट्टू, सुनील कुमार और सुदीप कुमार को मुनरिका दिल्ली स्थित एक दुकान से गिरफ्तार किया गया है.
कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एसीपी थर्ड नोएडा विमल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के हैं और इनके तरफ से फर्जी दस्तावेज बनाने का काम दिल्ली के मुनिरका में किया जाता था. वहीं इस मामले में पूर्व मास्टरमाइंड, महिला सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.