दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अलीगढ़ से दिल्ली लग्जरी कार में प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में तीन गिरफ्तार - आरोपी अलीगढ़ से दिल्ली ले जा रहे थे प्रतिबंधित मांस

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित जानवर के मांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 250 किलो प्रतिबंधित मांस और दो कार बरामद हुआ है.

arrested
arrested

By

Published : Dec 31, 2021, 4:17 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने प्रतिबंधित जानवर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी प्रतिबंधित जानवर का मांस अलीगढ़ से दिल्ली लेकर जा रहे थे. दरअसल, जेवर पुलिस ने जेवर टोल पर दो लग्जरी गाड़ियों को रोक कर उनकी जांच की तो उसमें से प्रतिबंधित जानवर की मांस पाई गई.

वहीं पूछताछ में पता चला के आरोपीय यह प्रतिबंधित जानवर का मांस अलीगढ़ से दिल्ली के सीलमपुर और साइनबाग क्षेत्र में सप्लाई देने जा रहे थे. इनके पास से 250 किलो प्रतिबंधित मांस को बरामद किया गया है. साथ ही दो कार भी बरामद हुई है. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं मेंं मुकदमा दर्ज करने कोर्ट भेज दिया है.

प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो साल के बच्चे को बचाया, मास्टर माइंड लड़की सहित चार गिरफ्तार

प्रतिबन्धित मांस तस्करों की पहचान साजिद, सद्दाम और अकरम के रूप में हुई है. जिनकी उम्र क्रमशह 25, 24 और 23 साल है. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो SX4 लग्जरी कार भी बरामद किया है.

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा प्प्रतिबंधित मांस को अलीगढ़ से नोएडा होते हुये दिल्ली ले जाया जा रहा था. जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी तीनों आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले हैं, इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी हुई है और जानकारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details