नई दिल्ली/नोएडा:आपका बच्चा अगर गगनचुंबी इमारतों में रहते हैं और आपका बच्चा छोटा है तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही आपके और आपके बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. नोएडा के थाना सेक्टर 49 के सेक्टर 75 स्थित एक गगनचुंबी इमारत की दसवीं मंजिल से गिरने से एक मासूम की मौत की घटना सामने आई है.
दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक अपार्टमेंट के दसवीं मंजिल पर साढ़े तीन साल का बच्चा अपनी मां के साथ बालकनी में खेल रहा था और अचानक खेलते समय वह बालकनी से नीचे गिर गया. बच्चे को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: NH-9 पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची दो लोगों की जान
बच्चे के गिरने की सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मृतक बच्चे की उम्र तीन साल छह महीने थी, जो तवीश पुत्र जयप्रकाश चौलानी निवासी बी-1002, डेसनेक सोसाइटी, सेक्टर-75 नोएडा में अपने माता-पिता के साथ रहता था. मृतक बालक के पिता की चांदनी चौक में दुकान है और मां हाउस वाईफ है. मृतक बालक अपनी मां के साथ दसवीं मंजिल पर बने अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक बच्चा फ्लैट से नीचे गिर गया. जिसे घायल अवस्था में पड़ोस के रहने वाले अभिषेक चोपड़ा ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: ऑटो चालकों ने किया रेप, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
वहीं इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-49 नोएडा पर नियो अस्पताल, सेक्टर-50 नोएडा से मीमो प्राप्त हुआ कि डेसनेक सोसाइटी, सेक्टर-75 नोएडा से एक बच्चा उम्र करीब तीन से चार साल मृत अवस्था में सोसाइटी की बिल्डिंग से गिरने के कारण भर्ती किया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप