नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर चोरों को थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के आश्रम पेट्रोल पंप के पास से स्कूटी चोरी करके ग्रेटर नोएडा में बेचने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने स्कूटी के संबंध में जानकारी की तो स्कूटी के चोरी होने के संबंध में दिल्ली में मुकदमा स्कूटी मालिक द्वारा दर्ज कराया गया था. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस द्वारा चोरी की स्कूटी सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. थाना कासना पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों आरिफ उर्फ दिल शेर पुत्र सलाउद्दीन निवासी दिल्ली, वंश कुमार पुत्र सतवीर कुमार निवासी जिला गाजियाबाद और विवेक पुत्र राजेश निवासी जनपद आगरा को चोरी की एक स्कूटी के साथ सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.