नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो शहर से बाहर गए लोगों के घरों और फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये शातिर आरोपी पहले घरों की रेकी कर ऐसे घरों को चिन्हित करते थे, जो कई दिनों से खाली या बंद पड़े हुए हैं. फिर वहां पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
बंद घरों को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान के साथ ही विदेशी करेंसी भी बरामद की है. वहीं पुलिस ने उस सुनार को भी गिरफ्तार किया है, जिसको ये चोर चोरी का सामान बेचते थे.
पुलिस ने किया इन आरोपियों को गिरफ्तार
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी आरिफ, छोटे और घनश्याम बेहद शातिर किस्म के चोर हैं. ये लोग पहले ऐसे घरों की रेकी करते थे जहां रहने वाले घर से बाहर गए हुए हैं और फिर मौका पाकर ये घर से सारा सामान चोरी कर लिया करते थे.
घरों में इन सामानों पर करते थे हाथ साफ
पकड़े गए चोर नोएडा में एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरिफ और छोटे के सिवाय घनश्याम वो सुनार है जोकी इनके चोरी किये गए सामान को खरीदता था. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस ने की बरामदगी
पुलिस ने काफी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात, कई विदेशी घड़ी, नगदी, विदेशी करेंसी, और चोरी के अन्य का सामान को गैंग के पास से बरामद किया है.
पहले से 18 मामले आरोपियों के खिलाफ दर्ज
पकड़े गए चोरों के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इन्होंने पिछले 6 महीनों में दिल्ली, गाजियाबाद ,नोएडा और गुड़गांव में दर्जनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
उन्होंने बताया कि इनके बारे में जानकारी जब मिली तो 18 मामले अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ दर्ज पाए गए. इनके और आपराधिक इतिहास की जानकारी खोजने में पुलिस जुट गई है.