दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'कोई मांग नहीं, हम अपना अधिकार मांग रहे हैं', दिल्ली गेट पहुंचे रहे है किसान

भारतीय किसान संगठन के हजारों सदस्य अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ये यात्रा फिलहाल दिल्ली गेट पर जा रही है. पदयात्रा के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है.

दिल्ली गेट पहुंचे रहे है किसान ETV BHARAT

By

Published : Sep 21, 2019, 12:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान संगठन के हजारों सदस्य अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ये यात्रा फिलहाल दिल्ली गेट पर जा रही है. इससे पहले किसान नोएडा में थे. शुक्रवार को किसान नोएडा के सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रुके थे. संगठन के नेता का कहना है कि उनकी कोई मांग नहीं है, वे अपने अधिकार मांग रहे हैं. किसानों की पदयात्रा के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है. दिल्ली के लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है.

दिल्ली गेट पहुंचे रहे हैं किसान

किसानों की यात्रा शुरू हुई
किसानों की अधिकार पदयात्रा की शुरुआत 11 सितंबर को सहारनपुर से हुई. हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों और अपने वाहनों से चलें हैं. उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी किसान शामिल हैं.
इसके अलावा तीन राज्यों के प्रतिनिधि भी उनके साथ हैं. काफी किसान सीधे दिल्ली पहुंच गए थे. और सभी ने दलबल के साथ शनिवार की सुबह दिल्ली के लिए कूच किया.

'मांग नहीं है अधिकार मांग रहे हैं'
मांगों के बाबत पूछने पर दीपक सोम कहते हैं कि उनकी कोई मांग नहीं है. वे तो अपने अधिकार मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में नेता आए और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके चले गए. वे जीत गए और वादे भूल गए.

'बिजली के दाम बढ़ा दिए'

उनका कहना है कि किसानों को सस्ती बिजली देने की बात की गई थी. लेकिन सरकार बनने के बाद बिजली के दाम में बेतहाशा इजाफा कर दिया गया है. उनकी मांग है कि किसानों का कर्ज माफ हो, बिजली मुफ्त मिले, किसानों के बच्चों को शिक्षा मुफ्त मिले. इसके अलावा सभी सदनों के सदस्यों (सांसदों और विधायक) की पेंशन बंद हो और किसानों की जमीनों पर लगी रजिस्ट्री की रोक हटाई जाए.

कृषि मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
दीपक सोम ने बताया कि उनका संगठन फिलहाल छह राज्यों में है. इस अधिकार पदयात्रा के लिए सभी राज्यों में बैठकें की गई हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी पद यात्रा और धरने को समाप्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details