नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान संगठन के हजारों सदस्य अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ये यात्रा फिलहाल दिल्ली गेट पर जा रही है. इससे पहले किसान नोएडा में थे. शुक्रवार को किसान नोएडा के सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रुके थे. संगठन के नेता का कहना है कि उनकी कोई मांग नहीं है, वे अपने अधिकार मांग रहे हैं. किसानों की पदयात्रा के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है. दिल्ली के लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है.
किसानों की यात्रा शुरू हुई
किसानों की अधिकार पदयात्रा की शुरुआत 11 सितंबर को सहारनपुर से हुई. हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों और अपने वाहनों से चलें हैं. उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी किसान शामिल हैं.
इसके अलावा तीन राज्यों के प्रतिनिधि भी उनके साथ हैं. काफी किसान सीधे दिल्ली पहुंच गए थे. और सभी ने दलबल के साथ शनिवार की सुबह दिल्ली के लिए कूच किया.
'मांग नहीं है अधिकार मांग रहे हैं'
मांगों के बाबत पूछने पर दीपक सोम कहते हैं कि उनकी कोई मांग नहीं है. वे तो अपने अधिकार मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में नेता आए और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके चले गए. वे जीत गए और वादे भूल गए.