दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार - Noida Crime News

विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी कर उनसे लाखों रुपए लेकर फर्जी वीजा पासपोर्ट तैयार करने वाले दो लोगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 16, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: फर्जी वीजा पासपोर्ट तैयार करने वाले दो लोगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, फर्जी वीजा, पासपोर्ट, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर थाना पुलिस ने दोनों को न्यायालय भेज दिया है.


थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने फर्जी वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से नेपाली पासपोर्ट, फर्जी वीजा, भारतीय पासपोर्ट, फर्जी वीजा, स्टाम्प मोहर विभिन्न कम्पनी और नामों के स्टाम्प पैड, बरामद किए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 गेट एक अट्टा मार्केट की ओर से अभियुक्त मुकेश कुमार निवासी फाजलपुर पूर्वी दिल्ली उम्र 40 और पीयुष पाण्डेय निवासी जोर्ज टाउन इलाहाबाद को फर्जीवाड़ा के मामले में गिरफ्तार किया गया. ये दोनों अभियुक्त व्यक्तियों को विदेश भेजने के लिये लाखों रूपये लेकर फर्जी वीजा तैयार किया करते थे. पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details