दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, लाखों का फोन चोरी

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी से कुछ कदम दूर स्थित एक मोबाइल की दुकान की छत का जाल काटकर अज्ञात चोरों के लाखों दाम के मोबाइल चोरी कर लिये. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोरी कर ले गए.

नोएडा में चोरी की वारदात
नोएडा में चोरी की वारदात

By

Published : Feb 1, 2022, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी से चोरी की वारदात सामने आई है. नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र अंतर्गत भंगेल चौकी से मात्र 15 मीटर दूरी पर स्थित दुकान का ताला तोड़कर करीब 10-11 लाख रुपए के मोबाइल चोरी की गई. पास में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहली चोरी ग्रेटर नोएडा दादरी कस्बे पर स्थित गोयल मोबाइल शॉप को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए दुकान के ऊपर लगे जाल व लेंटर को काटकर दुकान में प्रवेश कर गए और लगभग डेढ़ सौ मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. चोरी का पता अगले दिन चला जब दुकान मालिक अभिषेक भाटिया दुकान खोला और दुकान का हाल देख सदमे आ गये. पीड़ित का कहना है कि मोबाइल की कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए है. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर ले गये. पीड़ित की शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस ने मामले कि जांच शुरु कर दी है.

नोएडा में चोरी की वारदात

इसे भी पढ़ें:नोएडा: चलती गाड़ी में स्टंट कर रहे थे युवक, पुलिस ने जब्त की कार


अभिषेक भाटिया का कहना है कि देर रात में मोबाइल की शॉप को बंद कर अपने घर गया था. सुबह जब आकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था. छत का लेंटर और जाल कटा हुआ है. थाने से कुछ दूरी पर दुकान होने के बावजूद और मोबाइल शॉप के पास ही बैंक होने के बाद भी चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गए जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


वहीं, दूसरी चोरी नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र के भंगेल गांव में ऑन रॉड भंगेल चौकी से मात्र 15 मीटर की दूरी पर रात में चोर आये और ताला तोड़कर विभिन्न कंपनियों के 60 मोबाइल, जिनकी कीमत करीब 10 से 11 लाख रुपये बताई जा रही है. दुकान मालिक कुल्दीप को तब पता चला जब वह अगले दिन सुबह करीब 11 बजे दुकान खोलने पंहुचे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details