नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने 50 से अधिक कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है.उसके पास से चोरी कीए गए वाहनों की नम्बर प्लेटस, नकदी व अन्य फर्जी कागजात बरामद किया गया है. आरोपी का पहचान दुष्यन्त और आस मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस को दोनों की काफी दिनों से तलाश थी. उसके पास से नकद 40 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा कार चोर गैंग का पर्दाफाश किया गया था इसी क्रम में गैंग के तीन सदस्य सरगना समेत फरार चल रहे थे, जिनमें से दो अभियुक्तों को आज थाना बीटा -2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्त दुष्यन्त चौहान थाना सैक्टर 49 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 13A है वर्तमान में सक्रिय है.