दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरों ने काटा नोएडा मेट्रो रेल का सिग्नल वायर, अलार्म बजा तो हुए फरार

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल वायर चुराने की नाकाम कोशिश हुई है. चोरों ने सिग्नल का वायर काट दिया, लेकिन वायर चुराने में नाकाम हो गए. क्योंकि वायर कटते ही अलार्म बजने लगा. CISF जवानों के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए.

Noida Electronic City Metro Station
Noida Electronic City Metro Station

By

Published : Dec 13, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 62 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल वायर चुराने की नाकाम कोशिश हुई है. चोरों ने सिग्नल का वायर काट दिया, लेकिन वायर चुराने में नाकाम हो गए. क्योंकि मेट्रो रेल का सिग्नल वायर कटते ही अलार्म बजने लगा. जिससे सेक्यूरिटी दस्ता चंद मिनट में ही मौके पर पहुंच गया.

CISF जवानों के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन वारदात में इस्तेमाल सीढ़ी, कटर व रस्सा साथ नहीं ले जा सके. मौके पर मिला ये सारा सामान सेक्यूरिटी दस्ते ने अपने कब्जे में ले लिया. नोएडा सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन और इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नल काटने की इस वारदात से पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे.

नोएडा के सेक्टर 62 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नल वायर चोरों ने काट दिया

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं. नोएडा मेट्रो रेल प्रशासन ने इस वारदात को लेकर फेस 3 थाने में मुकदमा दर्ज कराया दिया है. फिलहाल नोएडा पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. अफसरों का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

नोएडा सेक्टर 62 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नल वायर चोरों ने काट दिया

इसे भी पढ़ें :नोएडा: NMRC ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

वारदात के वक्त मेट्रो रेल में यात्रा कर रहे लोगों का कहना है कि अचानक झटका सा महसूस हुआ. बाद में पता चला कि चोरों ने सिग्नल वायर काट दिया है. सिग्नल वायर कटते ही सिग्नल ट्रिप हुआ. जिससे मेट्रो रेल के ड्राइवर, कंट्रोल रूम और अन्य टेक्निकल स्टाफ को इसका अंदाजा हो गया. यात्रियों का कहना है कि अन्य दिनों के मुकाबले आज मेट्रो रेल की रफ्तार काफी सुस्त है. शायद यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से होगी. लेकिन इस पर नोएडा मेट्रो रेल प्रशासन ने कोई सफाई नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details