दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दादरी: मंदिर में चोरी करने वाले गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा - दादरी मंदिर में चोरी

नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक मंदिर का दानपात्र तोड़ कर चोरी करने वाले चोरों का पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी किए गए 7120 रुपय़े बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है.

Thieves arrested for stealing in temple in Dadri
मंदिर में चोरी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 12:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दादरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मंदिर का दानपात्र तोड़ कर नगदी पार कर दी. लेकिन चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से चोरी किए गए 7120 रुपय़े बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट.

दो मंदिरों में की थी चोरी

दादरी पुलिस ने मन्दिरों से चोरी करने वाले 1 आरोपी सौरभ को जारचा रोड दादरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया है और 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इनके कब्जे से मंगलवार को आमका रोड दुर्गा मन्दिर से चोरी किये गये 5620 रूपये और 25 मार्च को आर्यसमाज मन्दिर रेलवे रोड के पास कपडे की दुकान से चोरी किये गये 1540 रुपये बरामद किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में 50 पेटी शराब बरामद, पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही थी शराब

कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि CCTV में फुटेज के आधार पर टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई और बाल अपचारी सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी का पैसा बरामद हुआ है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. वहीं बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है. इनके खिलाफ धारा 457,380,411 आईपीसी के तहत थाना दादरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details