नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :बीते दिनों हुई करोड़ों रुपये की चोरी मामले में नोएडा पुलिस अब तक आधा दर्जन से भी अधिक चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है. करोड़ों रुपए का सोना और नकदी के साथ ही दस्तावेज पुलिस के माल खाने में बंद है. लेकिन, पुलिस को इस सोने का कोई वारिस नहीं मिला है. 50 लाख रुपये के सोने की चोरी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इसके बाद नोएडा पुलिस आरोपी को अपनी रिमांड पर लेकर आई है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब 50 लाख रुपये के सोने को बरामद किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा 31 जुलाई को मंडोली कारागार दिल्ली में बंद आरोपी को लाई थी. आरोपी का नाम गोपाल है जो लोनी का रहने वाला है. नोएडा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने की ईंट बरामद की है. जिसका वजन करीब 1 किलो ग्राम बताया जा रहा है. सोने की वर्तमान में कीमत करीब 50 लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि इस चोरी में आरोपी को 65 लाखों रुपए मिले थे, जिससे आरोपी ने लोनी में जमीन खरीद ली थी. पुलिस ने आरोपी को धारा 414 ,120b, 454, 380, 411 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.