नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी स्थित एक मकान में कथित रूप से एक चोर घुस गया. लोगों ने उसे देख लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस को मौके पर पहुंची. घायल आराेपी को अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उसकी माैत हाे गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के संबंध में जब पुलिस ने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर था. हत्या जैसे मामले उसके ऊपर दर्ज थे. पुलिस ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली कि यादराम गली चोटपुर में रामावतार माैर्या के घर में चोरी करते हुए एक आराेपी को पकड़ा गया है. पब्लिक उसकी पिटाई कर रही है. इस सूचना पर तत्काल डायल 112 की टीम व थाना सेक्टर 63 पुलिस मौके पर पहुंची. घायल आराेपी काे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी माैत हाे गयी.