दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: जांच के लिए ऑटो एक्सपो में लगाई गई थर्मल अकुलेजर स्क्रीन - उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर अस्पताल में मास्क और वायरस स्केनर लगाए गए है. ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में भी इस वायरस को लेकर उपकरण लगाए गए हैं.

Thermal accelerator screen installed at Auto Expo for checking Corona virus
थर्मल अकुलेजर स्क्रीन से कोरोना वायरस की जांच

By

Published : Feb 8, 2020, 7:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चीन में फैले कोरोना वायरस से सभी देशों में भय का माहौल बना हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क है और कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनी तरफ से हर इंतजाम कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर अस्पताल में मास्क और वायरस स्केनर लगाए गए हैं. ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में भी इस वायरस को लेकर उपकरण लगाए गए हैं.

थर्मल अकुलेजर स्क्रीन से कोरोना वायरस की जांच

ऑटो एक्सपो में हो रही जांच
ग्रेटर नॉएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में चीन से आए विजिटर आए हुए है जिसको ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑटो एक्सपो में जांच शिविर लगाए गए हैं. ऑटो एक्सपो में लगे सभी गेटों पर डॉक्टर्स की टीम मजूद है और हर गेट पर कोरोना वायरस के संधिग्द लोगों की जांच के लिए थर्मल अकुलेजर स्क्रीन लगाईं गई है.

डॉक्टर राहुल वर्मा ने दी जानकारी
ऑटो एक्सपो में जांच शिविर में बैठे डॉक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि ऑटो एक्सपो में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी संधिग्द मरीज नहीं मिला है. डॉक्टर राहुल वर्मा ने बताया है कि थर्मल मशीन के आगे जो भी शख्श गुजरेगा उसे ये मशीन स्कैन करेगी और उसके शरीर का टेम्प्रेचर अगर १०० डिग्री से अधिक आता है तो उस शख्स को जांच शिवर में बैठे गार्ड्स के जरिए बुलवा कर उसके शरीर की जांच की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details