नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कमिश्नरी बनने के बाद नोएडा पुलिस अपराध कम होने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही थी. लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो नोएडा में लगातार वारदाते बढ़ती जा रही है. नोएडा के सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गांव में स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार की शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.
मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी
नोएडा पुलिस कमिश्नरी में भले ही अपराध को कम करने की बात कह रही हो पर नोएडा में बदमाशों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. 24 घंटे के अंदर देखा जाए तो एक वृद्ध महिला की हत्या, महामाया के पास व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट. वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी हुई है. सभी घटनाओं में पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही हैं.