नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा में चोरों ने RPF पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी के घर को निशाना बना लिया. मामले में चोरों ने पुलिसकर्मी के घर से वॉशिंग मशीन पर हाथ साफ किया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए. चोरी की घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
RPF के सिपाही के घर चोरों ने दी दस्तक, बाइक पर ले गए वाशिंग मशीन - noida news
ग्रेटर नोएडा दनकौर कोतवाली एरिया में बाइक सवार चोरों ने एक पुलिसकर्मी के घर से वॉशिंग मशीन चुरा ली. मामले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.
आरपीएफ के सिपाही के घर चोरों दी दस्तक
दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा दनकौर कोतवाली एरिया के नवादा गांव का है, जहां पर बाइक सवार दो चोरों ने दिन ढलते ही पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया और घर में रखी वॉशिंग मशीन चोरी कर मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गए. ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसके आधार पर चोरों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 11, 2022, 10:33 PM IST