नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता सुदेश वर्मा रहते हैं. चार पांच दिन पहले वह अपना घर बंद करके निजी कार्य से दिल्ली गए थे. बुधवार काे जब वे दिल्ली से लाैटे ताे उन्हें घर में चोरी होने (theft at BJP leader's house in Greater Noida) का पता चला.
घटना के संबंध में पीड़ित बीजेपी नेता ने पुलिस को सूचना दी. उन्हाेंने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से दिल्ली गए हुए थे. इसी दौरान कोई बदमाश उनके घर की खिड़की से अंदर घुसकर चांदी के बर्तन और सिलाई मशीन चोरी करके ले गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित बीजेपी नेता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया.