नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन कोविड-19 महामारी को लेकर जहां काफी गंभीर है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात हो गया है. बता दें कि एक 58 साल के बुजुर्ग कोरोना से मौत हुई है जिनको 28 मई को आईसीयू में एडमिट किया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से हुई सातवीं मौत, कुल मरीजों की संख्या 405 - Number of affected patients
गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को अट्ठारह पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 405 हो गई है. जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 7
प्रशासन का कहना
58 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से हुई मौत के संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि आईसीयू में बेहतर इलाज दिया जा रहा था, पर बुजुर्ग की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है. वहीं प्रशासन ने बताया कि शनिवार को अट्ठारह पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 405 हो गई है.