दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: लेखपालों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दिया धरना

उत्तर प्रदेश के लेखपालों ने भी अपनी मांगों को लेकर जनपदों में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया. ग्रेटर नोएडा में भी लेखपाल धरने पर बैठे, जिनमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

लेखपालों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
accountants against the government regarding the demands

By

Published : Dec 18, 2019, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के लेखपालों ने भी अपनी मांगों को लेकर जनपदों में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया. ग्रेटर नोएडा में भी लेखपाल धरने पर बैठे, जिनमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इन लेखपालों को नोटिस भी दिया गया है उसके बाबजूद भी ये धरने पर बैठे हुए रहे.

लेखपालों ने दिया धरना

3 दिसंबर से जारी धरना
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वाधान में सभी जनपदों के लेखपालों द्वारा प्रदेश सरकार से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिसंबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल की गई है.


ये हैं मुख्य मांगे
लेखपालों ने लैपटॉप, स्मार्ट फोन, डाटा कार्ड, भत्ता, प्रोन्नति वेतन, प्रमोशन, वेतन विसंगति और नाम परिवर्तन जैसी मांगे उत्तर प्रदेश सरकार से की गई है. जिसमें सरकार ने स्मार्ट फोन, डाटा कार्ड, भत्ता माँगो को स्वीकार करते हुए लेखपालों को वापस काम पर लौटने का फरमान जारी किया था.
लेकिन लेखपालों द्धारा सरकार के फरमान को नजर अंदाज करते हुए गौतमबुद्ध नगर के लेखपालों द्धारा 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक लेखपालों की मुख्य मांगे पूरी नहीं की जाएंगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details