नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को कपड़ा शोरूम संचालक ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक के बेटे ने घटना की जानकारी संबंधित कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कपड़ा शोरूम संचालक सर्वेश तिवारी ब्लडप्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रसित थे. बीमारी के कारण वह लंबे समय से तनाव में भी थे. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर खुदकुशी के कारणों की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है.
नोएडा में लाइसेंसी रिवाल्वर से कपड़ा कारोबारी ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी - लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली
नोएडा में कपड़ा व्यवसायी ने खुद को गोली मार ली. परिजन आत्महत्या का कारण ब्लडप्रेशर और शुगर की बीमारी बता रहे हैं. हालांकि, पुलिस घटना की अन्य एंगल से भी जांच कर रही है.
एडीसीपी आसुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-12 में रहने वाले सर्वेश तिवारी का गाजियाबाद के खोड़ा में कपड़ों का शोरूम है. वह अपने घर की बालकनी में कुर्सी पर बैठे थे. इसी बीच तिवारी ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनने के बाद परिजन तुरंत दौड़कर बालकनी में पहुंचे तो उनका शव कुर्सी के नीचे पड़ा था. परिवार के लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में स्वजन ने बताया कि बीमारी के कारण सर्वेश तनाव में रहते थे और मूवमेंट भी काफी कम करते थे.
एडीसीपी नोएडा आसुतोष द्विवेदी ने बताया कि तिवारी के बेटे ने बताया है कि रात में वह पत्नी और बेटी के साथ सो रहे थे. सुबह वाशरूम गए और बालकनी में पड़ी कुर्सी पर बैठ गए. कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई. आवाज आने पर परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि सर्वेश लहूलुहान हालत में कुर्सी के पास पड़े हुए हैं. गोली कनपटी के आर-पार हो गई थी. पुलिस ने संबंधित रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है.