नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद प्राधिकरण का हेल्थ डिपार्टमेंट ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और घटनाओं को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसमें नोएडा प्राधिकरण के डिपार्टमेंट की टीम शहर में कुत्तों की नसबंदी करेगी. शहर के सेक्टरों और एओए में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करेगी और उसके बाद उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.
नोएडा: आवारा कुत्तों का आतंक, प्राधिकरण ने बनाया खास 'प्लान' - नोएडा समाचार
नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण का हेल्थ डिपार्टमेंट सुप्रीम कोर्ट की दी हुई गाइडलाइंस के मुताबिक आवारा कुत्तों की नसबंदी करेगा.
मैनेज स्केरी डॉग कैंपेन की शुरुआत
बता दें कि शहर के कई सेक्टरों से आवारा कुत्तों की लगातार शिकायत मिली थी. जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों में घूम रहे आवारा कुत्तों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. प्राधिकरण की तरफ से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2020 में तकरीबन 1119 कुत्तों की नसबंदी की गई है. जिसमें नोएडा प्राधिकरण ने टीमें बनाकर स्ट्रे डॉग्स पर लगाम कसेगी और इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने मैनेज स्केरी डॉग नाम का कैंपेन शुरू किया है.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस
बता दें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद उनके स्थान पर ही वापस छोड़ना होगा. हेल्थ डिपार्टमेंट अलग-अलग सेक्टरों और अपार्टमेंट में घूम रहा है. जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करेगा और बाद में आवारा कुत्तों को उनके स्थान पर वापस छोड़ा जाएगा.