नई दिल्ली/नोएडा: हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस (Hyderabad cyber crime police) ने शनिवार काे नोएडा के थाना सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने (Telangana Police in Noida) पहुंची. जहां नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस की मदद से नोएडा के सेक्टर 63 स्थित सी ब्लॉक में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया. यहां से 17 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार (17 online frauds arrested in noida) किया गया. गिरफ्तार किए गए लड़के और लड़कियां लोगों को लोन और इंश्योरेंस दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे.
cyber crime: तेलंगाना पुलिस ने नोएडा में 17 साइबर ठग गिरफ्तार किये - नोएडा में 17 आनलाइन फ्राड गिरफ्तार
आए दिन आपके फोन पर कोई न कोई कॉल आता है, जिसमें लोन दिलाने की बात कह जाती है. कुछ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा में आया. तेलंगाना की साइबर पुलिस (Hyderabad cyber crime police) ने नोएडा साइबर क्राइम पुलिस की मदद से सेक्टर 63 स्थित सी ब्लॉक में छापा मारकर 17 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
thug
तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने लाए जहां से सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अपने साथ लेते गई. इस संबंध में तेलंगाना के साइबराबाद थाने में मुकदमा दर्ज था. तेलंगाना में धारा 420 आईपीसी और 66d आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके तहत पुलिस गिरफ्तार करने आई थी.
इसे भी पढ़ेंःजामताड़ा के शातिर साइबर फ्रॉड मोबाइल से चोरी कर लेते थे OTP