दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्नी के भोलेपन का उठाया फायदा, पेपर पर साइन कराकर दिया 3 तलाक - पेपर पर कराए साइन और बोला- 3 तलाक

ग्रेटर नोएडा से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी से धोखे से कोर्ड बुला कर तलाक के पेपर पर साइन करवा लिया फिर तीन बार तलाक बोलकर फरार हो गया.

पीड़ित महिला etv bharat

By

Published : Nov 7, 2019, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: तीन तलाक पर कानून बनाए जाने के बावजूद इस कुरीति पर अभी भी लगाम नहीं लग पाई है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां एक पति ने पत्नी को तीन तलाक देने की धमकी देकर पत्नी से तलाक के पेपर पर साइन करवा लिए.

धोखे से महिला को दिया तीन तलाक

ये है पूरा मामला
मामले में पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है. पीड़ित महिला का नाम मुस्कान है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसकी शादी दादरी के रहने वाले महबूब से जनवरी 2016 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उसे एक बेटा पैदा हुआ लेकिन उसके बाद से ही महबूब के परिवार वाले, मुस्कान पर दहेज में मोटरसाइकिल के लिए दबाव बनाने लगे.

जब उसके माइके वालों ने मोटरसाइकिल देने में असमर्थता जताई तो पति महबूब और उसके परिवार वाले उसके साथ के साथ मारपीट की और तलाक की धमकी देने लगे. इस बात से परेशान आकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद आरोपी पति ने तलाक देने की बात कही और पीड़ित अपने घर चली गई.

छोटे भाई को दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया की 5 नवंबर को उसका पति महबूब, देवर दनिश और आबिद सब्जी मंडी के पास मिले और उसके इकलौते छोटे भाई इज़राइल को जबरन उठाकर जान से मारने की धमकी दी और थाने में दी शिकायत को वापस ने का दबाव बनाया. पीड़िता को कोर्ट पहुंचने को कहा पीड़िता डरकर पति की बातों में आ गई और कोर्ट में फैसला देखने चली गई.

पति ने पहले से डिवोर्स के पेपर तैयार कर रखे थे. धोखे से उन पर साइन करा लिए और कोर्ट के बाहर आकर पीड़ित महिला को तीन बार तलाक बोल कर फरार हो गया. अब इस बात की शिकायत पीड़िता ने दादरी पुलिस से की है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details