नई दिल्ली/नोएडा:निजी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट संस्थानों व स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कार्रवाई कराने के मामले में टेक्निकल टीचर परिवार वेलफेयर सोसायटी (TTPWS) ने एकेटीयू के कुलपति से मुलाकात की और शिक्षकों की समस्याओं पर जल्द निस्तारण कराने की मांग की.
नोएडा: मांगों को लेकर लखनऊ पहुंची टेक्निकल टीचर परिवार वेलफेयर सोसायटी - Lucknow UP
टेक्निकल टीचर परिवार वेलफेयर सोसायटी के सदस्य ने लखनऊ पहुंचकर एकेटीयू के कुलपति से मुलाकात की और संस्थानों व स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 2 दिन तक लखनऊ का प्रवास रहा. इस दौरान प्रमुख रूप से एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जल्दी कार्रवाई करने का दबाव बनाया गया. जिसमें इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों के मालिकों की तरफ से शिक्षकों की बकाया सैलरी न देने तथा बिना किसी कारण निकाले जाने का विरोध किया. साथ ही यह मांग भी की गई कि ऐसे संस्थानों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी संबद्धता रोकी जाए.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से नहीं हो सकी मुलाकात
इस दौरान संगठन ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन कुछ वजह से मुलाकात न हो पाई, परंतु जल्द ही मुलाकात करने की संभावना है. उनसे सभी वित्तविहीन शिक्षकों की सैलरी देने व निजी स्कूल के शिक्षकों के निकाले जाने के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया जाएगा. वहीं कॉलेजों पर कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें प्रथम चरण में कॉलेजों को नोटिस भेजे गए हैं. नोटिस का सही क्रियान्वयन नहीं करने पर इनकी संबद्धता को गठन किया जाएगा. इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रभाकर दुबे, श्री अमित शर्मा प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री रवि किशन पांडे, डॉ श्रीप्रकाश मिश्रा मौजूद रहे.