नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर-104 में एक युवक की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी गयी. सड़क के किनारे शव फेंक दिया गया था. शव मिलने की सूचना पर तत्काल सेक्टर 39 के थाना प्रभारी, पुलिस बल के साथ माैके पर पंहुचे. फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव के पास से 12 हजार 500 रुपए व आईडी कार्ड मिले. कार्ड से मृतक की पहचान हुई.
पुलिस के अनुसार शव शाहजहांपुर के जलालाबाद के रामसिंह के रूप में हुई. उम्र करीब 32 वर्ष बतायी जा रही है. आस पास के लाेगाें से पूछताछ में यह पता चला कि रामसिंह कुछ समय से नोएडा में रहकर टेलरिंग का काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में किसी परिचित या जानकार द्वारा धारदार हथियार से हत्या करना प्रतीत हो रहा है.