दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जला टैंकर - Eastern Peripheral Expressway accident

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कच्चे ऑयल से भरे एक टैंकर में भीषण आग लग गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस

By

Published : May 17, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार आयल टैंकर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस आयल टैंकर में कच्चा ऑयल भरा हुआ था. हादसा आयल टैंकर के पहले से खड़े अज्ञात वाहन पे पीछे से टकराने से हुआ, जिससे ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई. इसके बाद आयल टैंकर के ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर धू-धू करके कर जलते हुए आयल टैंकर के केबिन में आग पर काबू पाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी, तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया आयल टैंकर के ड्राइवर ओमप्रकाश, पंजाब से कच्चा ऑयल लेकर ग्वालियर जा रहा था, जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पहुंचा तो साइड में पहले से खड़े एक अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गया, जिससे आयल टैंकर के केबिन में अचानक से आग लग गई. ड्राइवर ओमप्रकाश ने फौरन आयल टैंकर को रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में आग भड़कती चली गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा फायर सर्विस की गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मामले में कोई जनहानि नहीं हुई.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details