नई दिल्ली/नोएडा: देशभर के दिव्यांग क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में क्रिकेट का महाकुंभ वर्ड दिव्यांग T-10 क्रिकेट लीग का आगाज हो गया है. पहली बार नोएडा की जमीन पर आयोजित हो रहे दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले में देशभर के 28 राज्यों के दिव्यांग क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है. T-10 क्रिकेट लीग का आयोजन कर्नाटक स्टेट फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन करा रहा है.
नोएडा: T-10 दिव्यांग टूर्नामेंट का आगाज, 28 राज्यों के प्लेयरों ने लिया हिस्सा - वर्ड दिव्यांग T-10 क्रिकेट लीग
नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में क्रिकेट का महाकुंभ वर्ड दिव्यांग T-10 क्रिकेट लीग का आगाज हो गया है. जिसमें देशभर के 28 राज्यों के दिव्यांग क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें:-सरकार से जुड़े लोग, अधिकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते: न्यायालय
ये भी पढ़ें:-25 मार्च से दिल्ली में शुरू होगी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
28 राज्यों के 600 बच्चों ने लिया हिस्सा
कर्नाटक स्टेट फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएश के वाईस प्रेसिडेंट राजीव मिश्र ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ करने की इच्छा थी. उनके प्रोत्साहन के लिए दिव्यांग क्रिकेट टीम बनाई है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से किसी भी तरीके की मदद नहीं मिल रही है. देशभर के 28 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया है. तकरीबन 600 दिव्यांग बच्चे क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल है.