नई दिल्ली/नोएडा: रक्षाबंधन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों को वीकेंड लॉकडाउन से राहत दी है. रक्षाबंधन से एक दिन से पहले रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने लोगों से स्वनियमन (सेल्फ रेगुलेशन) की बात कही है और ये भी स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी हुई तो कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा: रक्षाबंधन से पहले रविवार को खुलेंगी मिठाई-राखी की दुकानें, DM ने की अपील - lockdown effect
DM सुहास एल.वाई ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार आ रहे हैं. ऐसे में सेल्फ रेगुलेशन के तहत कोविड के नियमों और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होना चाहिए.
DM ने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरवासियों की मदद से कोरोना को मात देने में मदद मिली है. ऐसे में मृत्यु दर और पॉजिटिव रेट में काफी कमी आई है. DM ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आ रहे हैं. ऐसे में सेल्फ रेगुलेशन के तहत कोविड के नियमों और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होना चाहिए. त्योहारों को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इंफोर्समेंट के लिए टीमें गठित की गई हैं. रक्षाबंधन से पहले वाले वीकेंड लॉकडाउन यानी रविवार को दुकानें खुलेंगी लेकिन कंटेनमेंट जोन में पूर्व की भांति दुकानें बंद रहेंगी.
रविवार को खुलेंगी दुकान
साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहती है. ऐसे में सोमवार के दिन एक साथ भीड़ न उमड़े उसके देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि रविवार को मिठाई की दुकान खुलेंगी. हालांकि अन्य दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.