नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जिले में महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए स्वयं सिद्धा नाम से पेट्रोलिंग स्कूटी चलाई गई. ये स्कूटी हॉटस्पाट वाले 22 थानों में चलाई जानी थीं और हर स्कूटी में दो महिला कांस्टेबल तैनात की गईं थीं,जिन्हें भीड़-भाड़, बाजारों, मॉल, सुनसान एरिया सहित अन्य जगहों पर महिलाओं की रक्षा करनी थी. शुरुआत में ऐसा हुआ भी लेकिन अब ये स्वयं सिद्धा थानों में धूल फांकती खड़ी हुई हैं.
1 अगस्त को हुई थी शुरुआत
स्वयं सिद्धा को 8 माह पहले 1 अगस्त 2020 को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर 108 स्थित कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. यह स्कूटी करीब 163 हॉट स्पॉट एरिया को चिन्हित करके वहां पर निगरानी करने के लिए चलाई गई थीं. लेकिन शुरुआत के कुछ महीनों तक सड़कों पर और संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग करती हुई स्वंय सिद्धा देखी गई, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए वैसे-वैसे थानों पर स्वयं सिद्धा खड़ी होने लगी और आज की स्थिति यह हो गई है कि थाने पर अगर 9 स्कूटी है तो उसमें से ज्यादातर थानों पर खड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें-सीलमपुर में फायरिंग और पुलिस कार्य में बाधा डालने वाले गिरफ्तार