नई दिल्ली/नोएडाःश्रम विभाग द्वारा कोरोना काल में भी लोगों को लाभ देने का काम किया गया है. सभी का कैंप लगाकर फ्री रजिस्ट्रेशन भी किया गया. दर्जन भर से अधिक योजनाएं चलाई गई हैं. इसका लाभ श्रमिकों को सीधे तौर पर मिल रहा है. यह बातें श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेक्टर-18 स्थित होटल में आयोजित एक दिवसीय कार्य़शाला के दौरान कहीं. वह स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण व अग्नि प्रबंधन के संबंध में आयोजित इस कार्यक्रम में बोल रहे थे. हालांकि, श्रम मंत्री किसानों के धरना-प्रदर्शन की बात पर कन्नी काटते दिखाई दिए.
श्रमिकों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
कार्यशाला का आयोजन हाक्सवाले यूके संस्था व कारखाना निदेशालय उत्तर प्रदेश की तरफ से किया गया था. इसका विषय इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट रखा गया था. इस दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रमिकों और इंडस्ट्रीज के संबंध में तमाम योजनाओं और श्रम विभाग द्वारा दिए जा रहे लाभ को गिनाया. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी सभी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने में लगे हुए हैं, ताकि कोई श्रमिक सरकार की योजनाओं से वंचित न रह जाए.