दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'प्लास्टिक मुक्त नोएडा' के लिए शुरू किया गया 'स्वच्छता का महाअभियान' - Pledge not to use plastic

स्वच्छता के महाअभियान के दौरान स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने वाले होटल, RWA,सरकारी संस्था, फुनरवा, हॉस्पिटल, निजी संस्थानों और सफाई कर्मचारियों को अथॉरिटी की ओर से सम्मानित किया गया.

स्वच्छता का महाभियान

By

Published : Oct 2, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. नोएडा को 'सिंगल यूज़ प्लास्टिक' से मुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान को 'स्वच्छता का महाअभियान' नाम दिया गया.

नोएडा में शुरू किया गया 'स्वच्छता का महाअभियान'

वेस्ट प्लास्टिक को पहुंचाया गया स्टेडियम
इस अभियान में नोएडा की 100 जगहों से नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों, कर्मचारियों और आरडब्ल्यूए समेत कई संगठनों ने कचरा और वेस्ट प्लास्टिक इकट्ठा किया. सभी जगहों से इफेक्ट आफ वेस्ट प्लास्टिक को नोएडा स्टेडियम पहुंचाया गया. जगह-जगह से प्लास्टिक इकट्ठा करने वाले तकरीबन 15 हजार लोगों को बसों के जरिए नोएडा स्टेडियम पहुंचाया गया. स्वच्छता के महाअभियान के मौके पर शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहीं.

सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
स्वच्छता के महाअभियान के दौरान स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने वाले होटल, RWA, सरकारी संस्था, फुनरवा, हॉस्पिटल, निजी संस्थानों और सफाई कर्मचारियों को अथॉरिटी की ओर से सम्मानित किया गया. अथॉरिटी ने सफाई कर्मचारियों को नगद राशि देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया.

प्लास्टिक न यूज करने की दिलाई शपथ
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सेक्टर 21 के स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई.

जनता से की अपील
अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कार्यक्रम में कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 35 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई गई है. साथ ही उन्होंने नोएडा की जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने का अपील की. उन्होंने लोगों को जागरूक करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details