नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा गांव से बाहर बने एक घर में संदिग्ध हालत में एक जली हुई बॉडी मिली है. अब इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आधी जली लाश मिलने से मचा हड़कंप शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि हत्या करके शव को जलाने का प्रयास किया गया है. पुलिस कई तरह से मामले की जांच करने में जुटी हुई है. साथ ही शव की पहचान करने का प्रयास भी कर रही है.
ये है मामला
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा गांव से कुछ दूर पर बने एक मकान में एक व्यक्ति के जला शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मरने वाले की पहचान के लिए लोगों से संपर्क करने में लगी हुई है.
आधी जली बॉडी मिलने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.