नई दिल्ली/नोएडा: एक महिला की छत से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई. ये पूरी घटना नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 82 की है. महिला किस फ्लोर से गिरी है, अभी यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत महिला की संदिग्ध मौत
30 साल की महिला विवेक विहार सेक्टर 82 की निवासी है. अभी यह साफ नहीं हो पाया कि महिला की मौत गिरकर हुई है या उसे वहां से गिराया गया है. महिला की मौत को पुलिस संदिग्ध मानते हुए जांच करने में जुटी हुई है. जांच में ही यह साफ हो पाएगा की महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या है. वैसे सूत्रों की मानें तो महिला आठवें फ्लोर से गिरी है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है.
जांच के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई
विवेक विहार में छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी.