दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर-82 में एक महिला की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई है. हालांकी अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की महिला कौन से फ्लोर से गिरी है. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

suspected death of woman falling from roof in noida
छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत

By

Published : Mar 2, 2020, 11:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एक महिला की छत से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई. ये पूरी घटना नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 82 की है. महिला किस फ्लोर से गिरी है, अभी यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत

महिला की संदिग्ध मौत

30 साल की महिला विवेक विहार सेक्टर 82 की निवासी है. अभी यह साफ नहीं हो पाया कि महिला की मौत गिरकर हुई है या उसे वहां से गिराया गया है. महिला की मौत को पुलिस संदिग्ध मानते हुए जांच करने में जुटी हुई है. जांच में ही यह साफ हो पाएगा की महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या है. वैसे सूत्रों की मानें तो महिला आठवें फ्लोर से गिरी है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है.

जांच के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई

विवेक विहार में छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details