दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस के हाथ आए शातिर लुटेरे, पूछताछ जारी - police arrested two accused

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने बादलपुर क्षेत्र के सादोपुर के रहने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल, सोने की चेन, नगदी, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.

Surajpur police arrested two accused
सूरजपुर पुलिस के हाथ आए शातिर लुटेरे

By

Published : Sep 24, 2020, 9:49 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने बादलपुर क्षेत्र के सादोपुर के रहने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी लूटपाट की वारदात करने के साथ ही लूटे गए सामान को खरीदने का भी काम करता है और पेशे से सुनार का काम करता है.

सूरजपुर पुलिस के हाथ आए शातिर लुटेरे

इससे पूर्व में भी वो लूट के माल के साथ गिरफ्तार हो चुका है और जेल जा चुका है. दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल, सोने की चेन, नगदी, तमंचा , कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. इनके द्वारा सूरजपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसका सामान इनके पास से बरामद हुआ है.


लूट के सामान के साथ पकड़े गए लुटेरे

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 1 सोने की चेन, 3500 रुपये नगद व एक तमंचा .315 बोर, एक कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुआ है.


थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी


लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किए गए दो युवकों के संबंध में गेटर नोएडा के सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. जिले के कई थानों से ये पूर्व में जेल जा चुके हैं. इनके पास पहले भी लूट के सामान बरामद हुए हैं और यह छूटने के बाद लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details