नई दिल्ली/नोएडा: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने वकीलों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें सूरजपुर कोर्ट के वकीलों ने अपनी मांगों को जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन है. उत्तर प्रदेश सरकार से वकीलों ने सुरक्षा की मांग उठाई है.
वकीलों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
जनपद दीवानी और फौजदारी बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वकीलों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. जिसके संबंध में सोमवार को सूरजपुर बार रूम में बैठकर सभी अधिवक्ताओं ने बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से सोमवार के दिन काम ठप रखने की मांग पर सहमति बनी. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन तैयार किया गया. इस दौरान जिला अधिकारी संजीव वर्मा और सचिव जितेंद्र सिंह तोंगड़ समेत कई वकील मौजूद रहे.
फंड को लेकर परेशान वकील