नई दिल्ली:सूरजपुर स्थित कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. उनकी मांग है कि अधिवक्ताओं से बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर को कोर्ट परिसर में बुलाने की मांग भी कर रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर को कोर्ट परिसर में बुलाने की मांग पर अड़े अधिवक्ता - नोएडा में वकीलों का प्रदर्शन
सूरजपुर स्थित कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. उनकी मांग है कि बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही पुलिस कमिश्नर को कोर्ट परिसर में बुलाए जाने की मांग भी कर रहे हैं. अधिवक्ता इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया.
मांग नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना
सूरजपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का दूसरा दिन है. अधिवक्ताओं की मांग है कि सूरजपुर स्थित पुलिस ऑफिस में अधिवक्ता से पुलिस कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी की गई है. जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर के कोर्ट परिसर में आकर बातचीत करने की भी मांग कर रहे हैं.
कोर्ट परिसर से निकाले गए पुलिस कर्मचारी
धरना-प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया. कोर्ट के सभी गेटों पर ताला मार दिया.