नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा क्षेत्र में दो पार्टियों के समर्थक प्रचार के दौरान एक दूसरे से लड़ते नजर आए. मौके पर दोनों गुटों के बीच जमकर लात घूंसे भी चले. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. Etv bharat वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
नोएडा में वीडियो वायरलः दो पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूंसे - जेवर नोएडा
नोएडा के जेवर विधानसभा क्षेत्र में दो पार्टियों के समर्थक प्रचार के दौरान लड़ते नजर आए. इस दौरान दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी मौके पर मौजूद नहीं दिखे. फिलहाल अभीतक पुलिस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है.
जेवर विधानसभा क्षेत्र में आरएलडी एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक एक दूसरे से प्रचार के दौरान भिड़ते नजर आए. मामले की शुरुआत दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच बातचीत से हुई, जो थोड़ी ही देर में विवाद में तबदील हो गई. इस दौरान ना सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग भी जोश में दिखे. बता दें कि चुनावी प्रचार में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी मौके पर मौजूद नहीं दिखे. फिलहाल इस मारपीट के संबंध में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप