दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हापुड़ कोर्ट के बाहर आरोपी की हत्या करने वाले हमलावर सुनील चचूला ने किया सरेंडर

सुनील चचूला ने जिला न्यायालय में आज सरेंडर कर दिया. जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. यह हापुड़ कोर्ट के बाहर हरियाणा के फरीदाबाद के बदमाश लाखन की हत्या का आरोपी बताया जा रहा है. लाखन कोर्ट में पेशी के लिए आया था.

noida crime news
हमलावर सुनील चचूला

By

Published : Aug 16, 2022, 7:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : जिला न्यायालय सूरजपुर में सुनील चचूला ने सरेंडर कर दिया. सुनील चचूला दनकौर थाने से 2014 के एक मामले में जमानत पर बाहर था. बताया जा रहा है कि आज ही उसने यह जमानत तुड़वाई और कोर्ट में पेश हो गया. इसके बाद उसे लुकसर जेल भेज दिया गया. यह हापुड़ कोर्ट के बाहर हरियाणा के फरीदाबाद के बदमाश लाखन की हत्या का आरोपी बताया जा रहा है.

दरसअल, सुनील के वकील के द्वारा सुरजपुर न्यायलय में एसीजीएम वन में यहां पर अपने मुव्वकिल की जमानत तुड़वाकर पेश होने की अर्जी लगाई गई थी. एसीजीएम दो आज छुट्टी पर थे तो उसकी वजह से सुनील चचूला एसीजेएम वन के सामने पेश हुआ. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वह 2014 में दनकौर थाने से मारपीट के एक मामले में जमानत पर चल रहा था. इसी मामले में इस को जेल भेजा गया है.

हापुड़ कोर्ट के बाहर गोलीकांड


बताया जा रहा है कि सुनील ने ही हापुड़ कोर्ट के बाहर अपने साथियों के साथ मिलकर लाखन नाम के हिस्ट्रीशीटर की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या की थी. जिला न्यायालय में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. हालांकि किसी भी व्यक्ति के द्वारा हापुड़ कांड की पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि सुनील कोर्ट में करीब 11:45 बजे पहुंच अदालत में पेश हो गया था.
सुनील ग्रेटर नोएडा के चचूला गांव का रहने वाला है. वह तीन भाई हैं. जिनमें वह सबसे छोटा है. उसके दो बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि यह ज्यादातर बाहर ही रहा करता था. उसके खिलाफ 2014 में एक मारपीट का दनकौर थाने में मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा उसपर कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. गांव वालों ने भी बताया कि इसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और न ही यह गांव में ज्यादा किसी से मतलब रखता था. इसका गांव में किसी से विवाद भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details