दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सुंदर भाटी गैंग के सदस्य सत्यवीर बंसल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई - sunder bhati gang satyaveer bansal

माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य सत्यवीर बंसल की चार महंगी गाड़ियों को कुर्क किया, जिनकी कीमत लगभग 64 लाख रूपये है.

sunder bhati gang member satyaveer bansal 64 lakh rupees cars seized
सुंदर भाटी गैंग के सत्यवीर बंसल की गाड़ियां कुर्क

By

Published : Jul 10, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत आज सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य सत्यवीर बंसल के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी कई महंगी गाड़ियों को कुर्क किया है. यह गाड़ियां अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति से खरीदी गई थी, जिन्हें पुलिस ने कुर्क कर थाने लाकर जब्त कर लिया. यह कार्रवाई आगे भी पुलिस के अनुसार जारी रहेगी.

सुंदर भाटी गैंग के सत्यवीर बंसल की गाड़ियां कुर्क

64 लाख की संपत्ति कुर्क

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आपराधिक माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर में आज सुंदर भाटी गिरोह के सतवीर बंसल की चार गाड़ियों को कब्जे में लेकर कुर्क किया गया. जिसकी कुल कीमत 64 लाख रूपये है. इसमें एक इनोवा गाड़ी, एक अशोका लीलैंड ट्रक और दो आईसर ट्रक शामिल है. आपको बता दें कि पुलिस की यह कार्रवाई पिछले कई दिनों से लगातार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही है. अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति चल और अचल दोनों पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने में लगी हुई है.

पुलिस निरंतर करेगी कार्रवाई

माफियाओं के खिलाफ कुर्की की जा रही कार्रवाई के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिन भी अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से धन कमाया गया और उससे बनाई गई जो भी संपत्ति है, उसको कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा निरंतर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details