नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जनपद पुलिस की गैंगस्टर्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सुंदर भाटी गैंग के कुख्यात गैंगस्टर सतवीर बंसल की नोएडा पुलिस ने करीब 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई जमीन जाफराबाद गोनौली जिला गाजियाबाद में हैं. ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(A) के अंतर्गत की गई है.
सुंदर भाटी गैंग के सदस्य की संपत्ति कुर्क. पहले भी कई नामचीन बदमाशों के खिलाफ की है कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने पहले भी कई बार बड़े-बड़े बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए उनकी संपत्ति को कुर्क किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश सुंदर भाटी गैंग को खत्म करने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने पहले भी कई बदमाशों की संपत्ति कुर्क की है.
पुलिस ने संपत्ति कुर्क के बाद गांव में की मुनादी
गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गाजियाबाद में जाकर सुंदर भाटी गैंग के सदस्य सतवीर बंसल की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद पूरे गांव में मुनादी करवाई कि यदि कुर्क की गई जमीन पर किसी भी ग्रामवासी ने छेड़खानी करने की कोशिश की तो उस व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.