दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चलती कार में लगी अचानक से आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान - DELHI NCR NEWS

यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात एक चलती कार में भीषण आग लग गई. इस हादस में ड्राइवर ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई मगर उसका चेहरा आग की वजह से थोड़ा सा झुलस गया है. इस हादस में कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है. कार में आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 5, 2022, 8:09 PM IST

नोएडा:यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर देर रात चलती कार में भीषण आग लग लगी, जिसमें एक कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. वहीं, ड्राइवर ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, मगर ड्राइवर के चेहरे पर आग से हल्की सी झुलस आई है. घटना पटना यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर दनकौर थाना क्षेत्र की है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस के मुताबिक, दनकौर कोतवाली एरिया के यमुना एक्सप्रेस वे सर्विस रोड पर देर रात एक चलती कार में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में सवार दो लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. कार सवार दोनों युवक मामूली रूप से आग की चपेट में आने से झुलस गए. सूचना मिलते ही फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी.

चलती कार में लगी अचानक से आग

पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में मारुति सर्विस सेंटर पर कार सर्विस के लिए आई थी, जिसको लेकर सर्विस सेंटर का मकैनिक टेस्टिंग के लिए गया था. तभी कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार मकैनिक व एक अन्य व्यक्ति ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस और फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार, गाड़ी में अचानक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, अभी आग के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया ऐसा ही लग रहा है कि अचानक से आग गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसमें गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details