दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण में लगी भीषण आग, ईद के कारण टला बड़ा हादसा - fire broke out in Noida Authority office

नोएडा प्राधिकरण में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर के कई डिपार्टमेंट में फैल गई. आग लगने की सूचना प्राधिकरण की ओर से फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस आग में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

sudden fire broke out in Noida Authority office Sector 6
नोएडा प्राधिकरण में लगी भीषण आग

By

Published : May 25, 2020, 10:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर के कई डिपार्टमेंट में फैल गई. आग लगने की सूचना प्राधिकरण की ओर से फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस आग में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. जहां हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हुई है. वहीं बताया जा रहा है दस्तावेज भी काफी जले हैं. इस मामले में जांच के बाद ही पता लगेगा कि आप किन कारणों से लगी है.

नोएडा प्राधिकरण में लगी भीषण आग
ईद के कारण टला हादसानोएडा के सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण के इंडस्ट्रीज विभाग में आज सुबह आग लग गई. आग की सूचना प्राधिकरण पर तैनात गार्ड ने फायर विभाग को दी. मौके पर फायर विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आज ईद होने के चलते प्राधिकरण में छुट्टी थी. जिसके चलते आग की चपेट में कोई नहीं आया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग फैलने से ग्राउंड फ्लोर के कई कमरे बुरी तरीके से जल गए. वहीं हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं. अब जांच के बाद ही पता लगेगा कि कौन से दस्तावेज जले हैं और कितने का नुकसान हुआ है.


आग के कारणों की जांच


प्राधिकरण में आग लगने के संबंध में सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पर प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details