दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: एक शख्स को पीटने वाला सब-इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, सिपाही सस्पेंड

नोएडा के सेक्टर 29 चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पर हुई कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने कहा कि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Sub-inspector line hazir and constable suspended in Noida Sector 29 in shopkeeper assault case
नोएडा : व्यक्ति को पीटने वाला सब-इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, सिपाही सस्पेंड

By

Published : Jun 2, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां गौतमबुद्ध नगर जिला में कई जगहों पर पुलिस का एक नया रूप देखने को मिला तो वहीं एक ऐसा मामला भी सामने आया जिससे पुलिस की छवि खराब होती है.

सब-इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, सिपाही सस्पेंड

नोएडा के थाना सेक्टर-20 में लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी पटरी लगाने वाले एक व्यक्ति के साथ एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया. पीड़ित द्वारा इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की गई. मामले की जांच के बाद अधिकारियों ने सब-इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है तो वहीं सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

जांच के बाद हुई कार्रवाई

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 29 चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार और कॉन्स्टेबल अंकित बालियान द्वारा संतोष नाम के एक शख्स की कुछ दिनों पूर्व चौकी पर बुलाकर पिटाई की गई थी. सब-इंस्पेक्टर और सिपाही ने लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी पटरी लगाने की बात को लेकर दुकानदार की जमकर पिटाई की थी. पीड़ित ने इस संबंध में मीडिया और अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू की.

अवैध उगाही का था मामला!

जांच में अधिकारियों ने पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाते हुए सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार को जहां लाइन हाजिर किया है. वहीं अंकित बालियान को सस्पेंड कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो यह मामला पुलिस द्वारा दुकानदार से अवैध उगाही का था. सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर जो वैधानिक कार्रवाई बनेगी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details